सुकमा में आकाशीय बिजली का कहर, CRPF जवान घायल
सुकमा (छत्तीसगढ़): नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से CRPF का एक जवान घायल हो गया। पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, इसी बीच यह घटना घटी।
जानकारी के मुताबिक घायल जवान सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन में कार्यरत है और चिंतलनार क्षेत्र में रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) की ड्यूटी पर तैनात था। अचानक मौसम बदलने और तेज हवाओं के साथ गाज गिरने से जवान इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथी जवानों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर उसे चिंतलनार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल सुकमा रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
जवानों के सामने दोहरी चुनौती
बरसात के मौसम में सुकमा जैसे घने जंगलों में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। बारिश, बिजली गिरना और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां जवानों के लिए अतिरिक्त खतरा बन जाती हैं। बावजूद इसके, घटना के बाद भी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्चिंग और गश्त जारी रखी।
जिला प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और घायल जवान को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।