सोशल मीडिया पर अब और सक्रिय होंगे SSB के अफसर-जवान, IG लखनऊ ने दिए SSB’ की हर पोस्ट को लाइक, री-पोस्ट और शेयर करने के निर्देश
केंद्रीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल (SSB) में अब सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है। सीमांत मुख्यालय लखनऊ के आईजी रत्न संजय (IPS) ने एक पत्र जारी करते हुए अपने अधीनस्थ सभी सेक्टर मुख्यालयों और बटालियनों को निर्देश दिया है कि अफसर और जवान तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक — पर सक्रिय हों।
आईजी ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि SSB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट की जा रही सामग्रियों को सभी अधिकारी और कर्मी लाइक, री-पोस्ट, री-ट्वीट या शेयर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि संगठन की पोस्ट पर निष्क्रियता “छवि के दृष्टिकोण से अत्यंत निराशाजनक और असंतोषजनक” है।
आईजी रत्न संजय ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में इस विषय पर मौखिक और लिखित निर्देश कई बार जारी किए जा चुके हैं। यहां तक कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों और कर्मियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को कहा गया था, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज संगठन की गतिविधियों, उपलब्धियों और मानवीय पहलुओं को जनसामान्य तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। ऐसे में SSB के प्रत्येक अधिकारी और जवान की सक्रिय सहभागिता न केवल आवश्यक है, बल्कि यह उनका कर्तव्य भी है।
आईजी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भविष्य में प्रत्येक अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें कि वे SSB के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स — क्षेत्रीय, सीमांत और फोर्स हेडक्वार्टर — की हर पोस्ट, रील या स्टोरी को लाइक, शेयर और री-पोस्ट करें।

