SSB NEWS

नेपाल जेलब्रेक: SSB ने बिहार-नेपाल बॉर्डर से पकड़े 10 फरार कैदी, 2 भारतीय भी गिरफ्तार | SSB Arrests 10 Prisoners Escaped from Nepal Jail

पटना: भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। एसएसबी ने सीतामढ़ी जिले के सुरसंड और भीठ्ठा इलाके से 10 कैदियों को गिरफ्तार किया, जो नेपाल के महोत्तरी जिले स्थित जेलस्वर जेल से फरार हुए थे। गिरफ्तार कैदियों में दो भारतीय भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम नेपाल के जेलस्वर जेल में हुई बड़ी जेलब्रेक घटना के बाद सीमा क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसी दौरान एसएसबी की चौकसी में फरार कैदी पकड़ में आ गए। सभी गिरफ्तार कैदी अंडरट्रायल थे।

भीठ्ठा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उनके पास छह नेपाली कैदियों को सौंपा गया है, जिनकी पहचान रामगुलाम महतो, विनोद राय, मोजाहिद अंसारी, सुरेंद्र साह सोनार, इंद्रेश मंडल और कृष्ण कुमार महतो के रूप में हुई है। वहीं दो भारतीय नागरिक मोहना कुमार और गुड्डू कुमार भी गिरफ्तार हुए हैं।

सुरसंड थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उनके यहां दो नेपाली कैदी—रियाज दफाली और राजेश तामांग को हिरासत में लिया गया है।

सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने कहा कि सीमा क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है। सीमा सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एसडीपीओ स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार की 729 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा सात जिलों—पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज से गुजरती है। एसएसबी इन सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे सतर्कता बरत रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *