दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने BSF कैंप में 1982 से लंबित पेयजल पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत की, भाई दूज मनाया जवानों संग
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के छावला स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कैंप में पेयजल पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ‘भाई दूज’ का त्योहार भी बीएसएफ जवानों के साथ मनाया।

1982 में स्थापित बीएसएफ की 25वीं बटालियन का यह कैंप अब तक पेयजल पाइपलाइन से वंचित था। मुख्यमंत्री गुप्ता ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान — जब उन्होंने 11 अगस्त को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था — कैंप को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिखाया।
नई पाइपलाइन द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ी जाएगी, जिससे न केवल बीएसएफ कैंप को बल्कि आसपास के गांवों को भी पानी की आपूर्ति बेहतर होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि “देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले हमारे जवान राष्ट्र की ढाल हैं। उनका कल्याण सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।”

मुख्यमंत्री ने बीएसएफ अधिकारियों की मांग पर कैंप परिसर में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही इसके लिए आदेश जारी करेगी ताकि जवानों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, जल पाइपलाइन बीएसएफ कैंप से छावला गांव के फिरनी रोड तक बिछाई जाएगी और इसे द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा।
भाई दूज के अवसर पर बीएसएफ जवानों के साथ त्योहार मनाते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि “हमारे जवानों के त्याग और सेवा के प्रति पूरा देश कृतज्ञ है।”
— समाचार स्रोत: पीटीआई

