NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CAPF NEWS

राष्ट्रीय एकता दिवस 2025: एकता नगर में परेड में दिखेगी महिला शक्ति, CRPF-BSF के वीरता पदक विजेता होंगे शामिल

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह इस वर्ष कई मायनों में ऐतिहासिक और भव्य होने जा रहा है। गुजरात के एकता नगर में होने वाले इस समारोह में देश की एकता, अखंडता और विविधता का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

इस वर्ष की परेड में सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे। महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भागीदारी इस आयोजन की विशेष पहचान होगी। प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी, जबकि सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की महिलाकर्मी मार्शल आर्ट और शस्त्रविहीन युद्धाभ्यास का प्रदर्शन कर देश की बेटियों की शक्ति और साहस का परिचय देंगी।

बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह, देशवासियों को यह स्मरण कराता है कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में 562 रियासतों के एकीकरण और आधुनिक भारत की नींव रखने में अद्वितीय योगदान दिया था। इसी कारण उन्हें “भारत के लौह पुरुष” और “राष्ट्रीय एकता के वास्तुकार” कहा जाता है।

परेड में दिखेगी सुरक्षा बलों की वीरता

एकता नगर में होने वाली भव्य परेड में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस टुकड़ियाँ भाग लेंगी।
पहली बार घुड़सवार दस्ते, ऊंट सवार दस्ते, और स्वदेशी नस्ल के श्वान दस्ते (डॉग स्क्वाड) परेड का हिस्सा बनेंगे। बीएसएफ के भारतीय नस्ल के श्वान “रामपुर हाउंड्स” और “मुधोल हाउंड्स” अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। खास बात यह है कि मुधोल हाउंड “रिया”, जिसने हाल ही में अखिल भारतीय पुलिस श्वान प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया, परेड में डॉग स्क्वाड का नेतृत्व करेगी।

विविधता में एकता की झलक

विविधता में एकता” थीम पर आधारित इस परेड में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG), NDRF, और विभिन्न राज्यों की झांकियां शामिल होंगी, जिनमें गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की सांस्कृतिक विशेषताएं प्रदर्शित होंगी।

एनसीसी कैडेट्स और स्कूल बैंड अपने अनुशासित प्रदर्शन से “एकता में शक्ति” का संदेश देंगे। वहीं, भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का एरोबेटिक शो परेड की शान बढ़ाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भारत पर्व

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 900 कलाकार भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करेंगे। 1 से 15 नवंबर तक एकता नगर भारत पर्व का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खान-पान महोत्सव और लोक कलाओं का प्रदर्शन शामिल रहेगा।
इस महोत्सव का समापन 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के विशेष कार्यक्रमों के साथ होगा, जो भारत के जनजातीय समुदायों की समृद्ध संस्कृति को उजागर करेगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश

राष्ट्रीय एकता दिवस, देश की एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है। यह दिन हर भारतीय को यह याद दिलाता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है — वही सपना जिसे सरदार पटेल ने अपने जीवन से साकार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page