महिला CRPF बाइक रैली 2025: श्रीनगर से लेह तक 32 महिला जवानों का हाई-अल्टीट्यूड मिशन 23 सितंबर से शुरू
23 सितंबर से CRPF की महिला बाइक यूनिट ‘डेयरडेविल्स’ श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से लेह स्थित पांगोंग त्सो झील तक हाई-अल्टीट्यूड बाइक रैली शुरू कर रही है। यह नौ दिन और 1,400 किलोमीटर लंबा अभियान महिला सशक्तिकरण और चुनौतीपूर्ण टेरेन पर दक्षता का प्रतीक है।

रैली में 32 महिला जवान भाग ले रही हैं। CRPF के DG जी. पी. सिंह मंगलवार को लाल चौक, श्रीनगर से राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
CRPF, देश का सबसे बड़ा पैरामिलिट्री बल, आंतरिक सुरक्षा, कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

