NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

KPKB NEWS

किआ की सिरॉस और कैरेन्स क्लाविस अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार(KPKB) की कैंटीन में उपलब्ध

देश के अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। किआ इंडिया ने घोषणा की है कि अब उनकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरॉस और फैमिली एमपीवी कैरेन्स क्लाविस भी केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (KPKB) की कैंटीन में उपलब्ध होंगी। इससे अर्धसैनिक बलों के जवान और उनके परिवार अब इन गाड़ियों को विशेष कीमतों पर कैंटीन से खरीद सकते हैं।

इससे पहले, किआ की सेल्टॉस और सोनेट जैसी गाड़ियां भी KPKB कैंटीन में उपलब्ध थीं। अब इस लाइनअप में सिरॉस और कैरेन्स क्लाविस जुड़ने से जवानों के लिए विकल्प और बढ़ गए हैं।

देशभर की कैंटीन में उपलब्ध
केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार और किआ इंडिया की साझेदारी के तहत ये गाड़ियां देशभर की 119 मास्टर कैंटीन और 1,871 सब्सिडियरी कैंटीन में उपलब्ध होंगी। वर्तमान में KPKB लगभग 35 लाख से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के परिवारों को सेवाएं प्रदान करता है। इस पहल में किआ की 362 डीलरशिप शामिल हैं, जो 92 अलग-अलग मॉडल पेश करेंगी।

किआ इंडिया की पहल:
किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अतुल सूद ने कहा कि यह पहल देश की सेवा में लगे लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि किआ अपनी पूरी ICE लाइनअप (पेट्रोल और डीजल कारें) अर्धसैनिक बलों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है।

अर्धसैनिक बलों के लिए लाभ:
केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की शुरुआत 2006 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, असम राइफल्स और अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की जरूरतों को पूरा करना है। इसके अलावा, IB, BPRD और NCRB जैसे संगठन भी इस सुविधा का लाभ उठाते हैं।

Spread the love

5 thoughts on “किआ की सिरॉस और कैरेन्स क्लाविस अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार(KPKB) की कैंटीन में उपलब्ध

  • Nabin kumar mahanand Mahanand

    It is very very good welfare i hope all capf personal likely benefit in this facility thanks for kpkb

    Reply
  • Mali Sunil

    What’s on road price Top model in KPKB please

    Reply
  • Brijnandan kumar

    I like kia

    Reply
  • Sanju Singh

    Regarding KIA CAR enquiry

    Reply
  • Ishwar Dayal Singh

    Very good

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page