DA/DR: 3% बढ़ोत्तरी के साथ 58% हुआ महंगाई भत्ता। AINPSEF ने रखी 18 महीने का बकाया डीए एरियर देने की माँग
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025 – केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब डीए-डीआर की दर 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर सालाना लगभग 10,083.96 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह निर्णय करीब 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनरों को लाभ पहुंचाएगा।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) की अनुशंसाओं के अनुरूप की गई है।
AINPSEF का बयान: ‘3% बढ़ोतरी स्वागत योग्य, लेकिन लंबित एरियर और अन्य मुद्दों पर भी हो फैसला’
अखिल भारतीय एनपीएस कर्मचारी महासंघ (AINPSEF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा —
“केंद्र सरकार ने 3% डीए बढ़ाने का फैसला किया है, जो स्वागत योग्य कदम है। लेकिन 18 महीने का डीए एरियर अभी भी बकाया है। इसके अलावा, लगभग एक साल पहले डीए 50% हो गया था, जिसे बेसिक सैलरी में मर्ज किया जाना था, पर अब तक नहीं हुआ। इससे कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10% का नुकसान हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और आठ महीने पहले किए गए 8वें वेतन आयोग (8th CPC) के गठन की घोषणा को भी जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
सरकार का यह निर्णय जहां लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देगा, वहीं कर्मचारी संगठनों ने लंबित मांगों पर भी ध्यान देने की अपील की है। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इन प्रमुख मुद्दों — डीए एरियर, बेसिक में मर्जिंग और 8वें वेतन आयोग — पर कब तक फैसला करती है।
