श्रीनगर में DG CRPF ने ऑपरेशन महादेव के जांबाजों को किया सम्मानित, जवानों का बढ़ाया मनोबल
CRPF महानिदेशक जी. पी. सिंह ने ग्रुप सेंटर श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव के वीर जवानों को सम्मानित किया। इस अभियान को 28 जुलाई 2025 को अंजाम दिया गया था, जिसमें CRPF के जांबाजों ने तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया। ये वही आतंकी थे जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसारण वैली में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या में शामिल थे।

सम्मान समारोह के दौरान आयोजित संवाद सत्र में डीजी CRPF ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते सुरक्षा परिदृश्य का मुकाबला करने के लिए कॉम्बैट फिटनेस, आत्म-अनुशासन और सामरिक उत्कृष्टता बेहद आवश्यक है। उन्होंने जवानों को हमेशा तत्पर और सतर्क रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में उच्च-चाय का आयोजन किया गया, जहां डीजी सीआरपीएफ ने अनौपचारिक माहौल में जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

