NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CRPF NEWS

हज़ारीबाग ऑपरेशन: CRPF और झारखंड पुलिस ने ₹1.35 करोड़ इनामी तीन टॉप नक्सलियों को किया ढेर

हज़ारीबाग, झारखंड | 15 सितम्बर 2025 – झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। इन तीनों पर कुल ₹1.35 करोड़ का इनाम घोषित था।

सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ सोमवार तड़के पंटीट्री (पटी पिरी) जंगल, हज़ारीबाग क्षेत्र में हुई। सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि शीर्ष माओवादी नेता इलाके में सक्रिय हैं। इसके बाद CRPF और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।


सुबह लगभग 4:20 बजे गोलीबारी शुरू हुई, जो लंबे समय तक चली। सुरक्षा बलों ने तीनों नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान CRPF और पुलिस के जवान सुरक्षित रहे।

मारे गए नक्सलियों की पहचान

  1. सहदेव सोरेन उर्फ़ पर्वेश – माओवादी संगठन का सेंट्रल कमेटी सदस्य (CCM), इनाम ₹1 करोड़
  2. रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ़ चंचलस्पेशल एरिया कमेटी सदस्य, इनाम ₹25 लाख
  3. बिरसेन गंझू उर्फ़ रामखेलावनज़ोनल/रीजनल कमेटी सदस्य, इनाम ₹10 लाख

मुठभेड़ स्थल से AK-47 समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सहदेव सोरेन जैसे सेंट्रल कमेटी सदस्य की मौत से माओवादी संगठन को भारी झटका लगा है। इस कार्रवाई के बाद झारखंड और बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सल नेटवर्क काफी हद तक कमजोर होगा।

अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को “निर्णायक प्रहार” बताया और कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज़ किए जाएंगे। साथ ही, इलाके में कम्बिंग ऑपरेशन जारी है ताकि बाकी नक्सलियों को भी पकड़ा जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page