सुकमा में CRPF जवान ने की आत्महत्या, 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने सोमवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना इंजरम कैंप की है, जहां जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम निलेश कुमार गर्ग था, जो मध्य प्रदेश का निवासी था। वह सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन में तैनात था। सोमवार रात करीब 10:30 बजे उसने अज्ञात कारणों से अपनी इंसास रायफल से खुद पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक निलेश ने दम तोड़ दिया था।
6 पेज का सुसाइड नोट
घटनास्थल से पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, उसमें क्या कुछ लिखा है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। जांच अधिकारी फिलहाल सुसाइड नोट की सामग्री और अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
जांच जारी
सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि निलेश ड्यूटी पर सामान्य रूप से काम कर रहा था और उसके व्यवहार में कोई असामान्यता दिखाई नहीं दी थी। शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है।