दंतेवाड़ा में CRPF जवान ने की आत्महत्या, कमरे में लटकता मिला शव ,UP का रहने वाला था जवान
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान जशवीर सिंह (46 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के भवानीपुर का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, जशवीर सिंह गीदम स्थित सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन मुख्यालय में बतौर कॉन्स्टेबल (वॉशरमैन) के पद पर तैनात था। सोमवार सुबह जवान का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। साथी जवानों ने जब काफी देर तक उसे बाहर न आते देखा तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में देशभर में सीआरपीएफ और अन्य केंद्रीय बलों के जवानों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 सालों (2014-2023) में करीब 430 सीआरपीएफ जवान आत्महत्या कर चुके हैं।
संभावित कारणों में तनाव, लंबी ड्यूटी, पारिवारिक दूरी, और मानसिक दबाव को प्रमुख रूप से माना जाता है।

