सहारनपुर में CRPF जवान से धोखाधड़ी, फर्जी प्लॉट बैनामा कर ठगे लाखों रुपये
सहारनपुर।
थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी पंकज कुमार, जो वर्तमान में CRPF में कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ में तैनात हैं, एक बड़े फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। प्लॉट खरीदने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए गए।
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार की मुलाकात धर्मवीर सिंह से हुई, जिसने शेखपुरा कदीम में सस्ते दाम पर अच्छा प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। धर्मवीर ने उनकी मुलाकात गांव मैनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र प्रधान से कराई। धर्मेंद्र ने खसरा नंबर 351, 352, 353, 354/10 और 355 स्थित प्लॉट संख्या 30 दिखाते हुए दावा किया कि यह जमीन उसने मेहरुनिशा से खरीदी है और अब वहीं से पंकज का बैनामा करा देगा।
सौदा 4.44 लाख रुपये में तय हुआ। पंकज ने एक लाख रुपये चेक से और बाकी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। 15 नवंबर 2021 को पंकज की पत्नी शिवानी के नाम से मेहरुनिशा से प्लॉट की रजिस्ट्री भी करा दी गई। इसके बाद पीड़ित ने जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवाकर वापस ड्यूटी ज्वॉइन कर ली।
हाल ही में पंकज को सूचना मिली कि किसी और ने उसी प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। जांच करने पर पता चला कि सीमा नामक महिला ने वर्ष 2011 में ही मेहरुनिशा से उक्त जमीन खरीदकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली थी।
पीड़ित ने जब आरोपियों से बात की तो उन्होंने पहले गलती मान ली और दूसरा प्लॉट देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गए। अंततः पंकज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस ने मेहरुनिशा, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
