जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF अधिकारी की जमीन पर अवैध कब्जा ,एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र
सरधना (मेरठ):
जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सरधना तहसील दिवस के दौरान एसडीएम उदित नारायण को एक शिकायती पत्र सौंपा। अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी खरीदी हुई भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
कमांडेंट ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने रोशनपुर डोरली गांव में गुरुकुल आश्रम के पीछे खसरा संख्या 939/1 की जमीन खरीदी थी। लेकिन जब वह इस पर चारदीवारी निर्माण हेतु ईंट आदि सामग्री लेकर पहुंचे, तो गांव निवासी किरणपाल, रजनीश, नीरज समेत कुछ लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया।
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के कारण लगातार गांव में मौजूद नहीं रह सकते। इस दौरान कुछ लोग आए दिन विवाद खड़ा करते हैं और उन्हें अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने देते।
उन्होंने प्रशासन से अपनी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम उदित नारायण ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।