दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF सब-इंस्पेक्टर ने CPR देकर बचाई यात्री की जान
नई दिल्ली, 5 सितम्बर 2025 (News of Paramilitary):
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर CISF अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी जान बचा ली। यह घटना 1 सितम्बर को हुई, जब गया जाने के लिए पहुंचे यात्री मोहम्मद आलम टर्मिनल पर बेहोश होकर गिर पड़े।
टर्मिनल पर अचानक बिगड़ी यात्री की तबीयत
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आलम नामक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह टर्मिनल पर बेहोश हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
CISF अधिकारी का साहसिक कदम
स्थिति को गंभीर देखते हुए सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू कर दिया। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कुछ ही देर में यात्री को होश आ गया।
इसके बाद एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया और आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल यात्री की हालत स्थिर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। CISF ने भी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह वीडियो साझा किया और एसआई वीरेंद्र सिंह की तारीफ की।
CISF ने लिखा कि “सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए एसआई वीरेंद्र सिंह ने यात्री को CPR दिया, जिससे उसकी जान बच सकी और डॉक्टर के आने तक उसकी स्थिति स्थिर रही।”
जनता ने की वीरेंद्र सिंह की सराहना
सोशल मीडिया यूजर्स ने CISF अधिकारी की त्वरित कार्रवाई को सराहा और उन्हें ‘वास्तविक हीरो’ बताया। नेटिज़न्स ने कहा कि CISF केवल एयरपोर्ट सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी ट्रेनिंग और मानवता लोगों की जान बचाने में भी मददगार साबित हो रही है।
CISF: सुरक्षा और सेवा दोनों में अग्रणी
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) न केवल हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा निभाती है, बल्कि उसके जवान आपातकालीन हालात में भी प्रशिक्षित होते हैं। यह घटना दर्शाती है कि CISF हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर रहती है।