NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CISF NEWS

CISF ने संभाली Noida International Airport (DXN) की सुरक्षा, CISF की सुरक्षा कवरेज वाला 70वां एयरपोर्ट

22 सितंबर 2025 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने भारत के पहले नेट-जीरो एमिशन एयरपोर्ट, Noida International Airport (DXN) की सुरक्षा जिम्मेदारी संभाल ली। अब DXN CISF की सुरक्षा कवरेज में आने वाला 70वां एयरपोर्ट बन गया है।

DXN को एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। भविष्य में यह एयरपोर्ट सालाना 70 मिलियन यात्रियों को संभाल सकेगा और विश्वस्तरीय सुविधाओं, सहज कनेक्टिविटी और भारत की सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरित सतत डिज़ाइन से लैस होगा।

CISF ने कहा कि DXN के लिए सुरक्षा प्रबंध अत्यंत कठोर और आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे, ताकि यात्रियों, एयरपोर्ट परिसरों और राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

CISF की इस जिम्मेदारी के साथ यह बल एक बार फिर साबित कर रहा है कि वह भारत के नागरिकों और हवाई यात्री दोनों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच है। DXN की सुरक्षा संभालकर CISF भारत को वैश्विक विमानन केंद्र बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page