छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा: चुनाव ड्यूटी पर जा रही CISF जवानों की बस ट्रक से टकराई, 35 जवान घायल
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, छपरा-सीवान मार्ग पर पाण्डेय छपरा गांव के पास (रसूलपुर थाना क्षेत्र) में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों की बस एक तेज़ रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 35 से अधिक जवान घायल हो गए, जिनमें 28 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली से सीवान पहुँचे थे जवान, डोरीगंज में थी चुनाव ड्यूटी
एडीपीओ राजकुमार ने बताया कि ये सभी CISF जवान दिल्ली से ट्रेन द्वारा सीवान स्टेशन पहुँचे थे। वहां से उन्हें बस के ज़रिए छपरा जिले के डोरीगंज क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था। रास्ते में छपरा-एकमा मार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद 28 गंभीर रूप से घायल जवानों को पटना रेफर किया गया, जबकि 7 जवानों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है।
अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण
हादसे की सूचना मिलते ही सारण के डीआईजी नीलेश कुमार, एसएसपी, एडीपीओ राजकुमार और स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

