CISF और ITBP को मिलेगा नया नेतृत्व, कौन संभालेगा कमान?”
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) में इस महीने बड़ा नेतृत्व फेरबदल होने वाला है। दो महानिदेशकों के रिटायर होने से CISF और ITBP के शीर्ष पदों पर नए चेहरों की नियुक्ति तय मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, एनएसजी के डीजी बृहगु श्रीनिवासन को आईटीबीपी का नया महानिदेशक बनाए जाने की पूरी संभावना है। श्रीनिवासन का अनुभव सीमावर्ती प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में अहम माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में आईटीबीपी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
वहीं, सीआईएसएफ के नए महानिदेशक के चयन की दौड़ तेज हो गई है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार इस पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वर्तमान एडीजी सीआईएसएफ प्रवीर रंजन भी अहम दावेदारों में शामिल हैं। सीआईएसएफ देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है, ऐसे में इसकी कमान किसे सौंपी जाएगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गृह मंत्रालय इन नियुक्तियों पर अंतिम फैसला लेगा। बदलाव के बाद सीआईएसएफ और आईटीबीपी दोनों बलों की कार्यक्षमता और मजबूती पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।