सांसद चन्द्रशेखर ने उठाई अर्धसैनिक बलों को ‘शहीद’ का दर्जा और पुरानी पेंशन देने की मांग, गृह मंत्री को लिखा पत्र
नागिना (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों (पैरा मिलिट्री फोर्सेस) को ‘शहीद’ का दर्जा देने और उन्हें सेना के समकक्ष सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।
सांसद चन्द्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि अर्धसैनिक बलों के जवान सीमाओं और आतंकवाद से निपटने में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। फिर भी, नीति स्तर पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है और न ही उनके परिवारों को वह सुविधाएं मिलती हैं जो थल सेना, नौसेना और वायुसेना के शहीदों को प्राप्त होती हैं।
मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
- शहीद का दर्जा एवं सुविधाएं:
अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जाए और उनसे जुड़ी समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएं। - परिजनों को मुआवज़ा और सुविधाएं:
शहीद हुए अर्धसैनिक जवानों के परिजनों को सेना के जवानों की तरह आर्थिक मुआवज़ा, सरकारी नौकरी, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और आवासीय सुविधाएं दी जाएं। - पेंशन व्यवस्था में समानता:
अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन योजना या समान सुरक्षात्मक पेंशन व्यवस्था का लाभ मिले। - उच्चस्तरीय समिति का गठन:
रक्षा मंत्रालय के अधीन एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर समग्रता से इन मांगों की समीक्षा की जाए और आवश्यक सिफारिशें दी जाएं।
सांसद चन्द्रशेखर का बयान:
सांसद ने कहा, “अर्धसैनिक बल हमारे राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा में सेना की तरह महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनका बलिदान किसी भी मायने में सेना से कम नहीं है, इसीलिए उन्हें भी वही सम्मान और अधिकार दिए जाने चाहिए।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि गृह मंत्रालय इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगा और शीघ्र ही ठोस कदम उठाएगा।


