CRPF डीजी ने तय की डेडलाइन, चाईबासा जिले से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद
चाईबासा। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को चाईबासा पहुंचे और जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के नक्सल उन्मूलन अभियान की विस्तृत समीक्षा की। डीजी ने बैठक में स्पष्ट किया कि चाईबासा जिले से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए एक ठोस डेडलाइन निर्धारित की गई है।
चाईबासा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। डीजी ने ऑपरेशन एरिया के सभी कमांडेंट और पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए ताकि अभियान को निर्धारित समयसीमा में प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी थे: डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीजी (ऑपरेशन) सीआरपीएफ वितुल कुमार, आईजी झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईजीपी (ऑपरेशन) झारखंड पुलिस डॉ. माइकलराज एस, जिला उपायुक्त चंदन कुमार, डीआईजी (ऑपरेशन) रेंज चाईबासा विनोद कार्तिक, डीआईजी (ऑपरेशन) रेंज पलामू पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक चाईबासा राकेश रंजन, एएसपी (ऑपरेशन) चाईबासा पारस राणा, और विभिन्न बटालियनों के कमांडेंट।
डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग, सुरक्षा चौकियां और जनता के साथ संवाद के माध्यम से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त रणनीति से जल्द ही जिले में नक्सलवाद समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।