मुजफ्फरनगर में साइबर ठगों ने गैलेंट्री ग्रांट का झांसा देकर BSF के शहीद जवान की बेटी से ठगे 3.62 लाख रुपये
मुजफ्फरनगर: ऑनलाइन ठगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शहीद जवान तेजपाल सिंह मलिक की बेटी विदुषी मलिक को अपना निशाना बनाया। ठगों ने पेंशनर्स को मिलने वाली गैलेंट्री ग्रांट का झांसा देकर पीड़िता से कई किश्तों में लगभग 3.62 लाख रुपये की ठगी की।
यह घटना खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी की रहने वाली पीड़िता के साथ हुई। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें फोन आया और कहा गया कि उनके पिता के नाम पर 3.70 लाख रुपये का गैलेंट्री ग्रांट जारी हुआ है।
ठगों ने खुद को BSF अधिकारी के सहायक गुलाटी और विवेक राजपूत बताते हुए क्रमशः ग्रांट जारी करने के नाम पर पहले 24,600 रुपये, फिर 74,600 रुपये, उसके बाद 97,000 रुपये और अंत में इनकम टैक्स के नाम पर 1.66 लाख रुपये वसूल लिए।
जब भुगतान के बावजूद ग्रांट की राशि पीड़िता के पेंशन खाते में नहीं आई और दिए गए मोबाइल नंबर बंद मिल गए, तो पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा है।

