जैसलमेर में BSF जवान ने आत्महत्या की, ब्लेड से काटीं हाथ और गले की नसें
जैसलमेर शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस में तैनात BSF के जवान ने आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान शिन्स मोन टीएम (40), निवासी कथारकोड, केरल के रूप में हुई है। वह 192 बटालियन BSF में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, जवान का शव गेस्ट हाउस के कमरे से बरामद किया गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने तोड़कर प्रवेश किया। अंदर जवान का शव खून से लथपथ पड़ा था और पास में ही ब्लेड मिला। जवान के गले और हाथ की नसें कटी हुई थीं।
गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि जवान का दरवाजा दो दिन से नहीं खुला था। इसके बाद आज सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और BSF अधिकारी कमरे में घुसे तो चारों ओर खून बिखरा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही BSF के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

