BSF जवान चंद्रशेखर कुमार की निधन, कैंप में जरनेटर का एमसीबी फटने से झुलसे थे
धनबाद (सिंदरी):
सिंदरी गुरुद्वारा मोड़ के समीप निजी आवास में रहने वाले BSF जवान चंद्रशेखर कुमार उर्फ गुड्डू (34 वर्ष) का सोमवार की शाम इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पंजाब के प्रीतकोर्ट स्थित बीएसएफ अस्पताल में भर्ती थे, जहाँ गंभीर जलने की चोटों से जूझते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली।
चंद्रशेखर बिहार के छपरा जिले के मूल निवासी थे और वर्ष 2012 में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में हेड कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में थी।
12 सितम्बर को जलालाबाद कैंप में ड्यूटी के दौरान जरनेटर का एमसीबी फटने से वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पंजाब रेफर किया गया, जहाँ लगातार इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिजनों के अनुसार, चंद्रशेखर की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो बेटियाँ हैं। हादसे की खबर मिलते ही सिंदरी स्थित उनके आवास पर मातम छा गया। माता-पिता हादसे के बाद से ही जलालाबाद कैंप में बेटे के पास मौजूद थे।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को सिंदरी लाया जाएगा, जहाँ अंतिम दर्शन के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

