BSF और भारतीय सेना की संयुक्त कार्रवाई: कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद
कुपवाड़ा जिले के नौगाम इलाके में 21 सितम्बर को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से आतंकियों की एक और साजिश नाकाम हो गई है, जो कश्मीर घाटी में शांति और स्थिरता को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे। समय रहते की गई इस बरामदगी ने आतंकियों की मंशा पर पानी फेर दिया और घाटी में अमन-चैन बनाए रखने के प्रयासों को मजबूती दी है।
बीएसएफ और भारतीय सेना का कहना है कि इस तरह के संयुक्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को जड़ से समाप्त किया जा सके और स्थानीय नागरिक सुरक्षित माहौल में अपना जीवन जी सकें।

