पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF की बड़ी सफलता: ड्रोन और ड्रग्स तस्करी की साजिश नाकाम
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बार फिर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए तस्करों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर दो अलग-अलग अभियानों में एक ड्रोन और 525 ग्राम मेथामफेटामिन (आइस ड्रग) बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
बीएसएफ के अनुसार, पहली कार्रवाई तरणतारण जिले के वान गांव के पास की गई। इलाके में ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलने पर जवानों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान पंजाब पुलिस के सहयोग से खेतों से 525 ग्राम आइस ड्रग बरामद की गई। जांच में पाया गया कि यह नशे की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में गिराई गई थी।
दूसरी कार्रवाई अमृतसर जिले के धनोए खुर्द गांव के पास हुई, जहां बीएसएफ जवानों ने तलाशी के दौरान एक खराब हालत में पड़ा ड्रोन बरामद किया। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि तस्करों ने इसी ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया था, लेकिन तकनीकी खराबी या बीएसएफ की सक्रियता के चलते यह प्रयास विफल रहा।
बीएसएफ सीमाओं पर ड्रोन के जरिए बढ़ रही तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक और सतर्क गश्त के माध्यम से लगातार प्रयासरत है। जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले 21 सितंबर को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर बॉर्डर पर एक संयुक्त अभियान में बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम किया था। इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
बीएसएफ की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि बल के जवान सीमाओं की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं और देश को नशे के जाल से बचाने के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

