बीजापुर में CRPF जवानों की तत्परता से बची ग्रामीण की जान, सर्पदंश पीड़ित को पहुंचाया अस्पताल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मानवीय संवेदना और सेवा भावना का प्रेरक उदाहरण सामने आया है। गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंदुपारा, कुप्पागुड़ा में एक ग्रामीण को जहरीले साँप ने डस लिया। सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 199वीं बटालियन के जवान तुरंत सक्रिय हो गए। जवानों ने न केवल पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया बल्कि उसे सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुँचाया।
सूचना प्राप्त होते ही जवानों ने ग्रामीण को कुप्पागुड़ा कैम्प लाया, जहाँ बटालियन के चिकित्सक डॉ. शमी अहमद शेख ने प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टर के अनुसार समय पर इलाज मिलने से पीड़ित की स्थिति स्थिर हो गई और उसकी जान बच गई।
इलाज के बाद, दुर्गम इलाके और सीमित संसाधनों के बावजूद, सीआरपीएफ जवानों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर की मदद से मुतवेंडी तक पहुँचाया। वहाँ से उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने मरीज की हालत अब खतरे से बाहर बताई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों की त्वरित कार्रवाई और मानवीय सेवा भावना की सराहना की। 199वीं बटालियन के जवानों ने एक बार फिर साबित किया कि वे न केवल सुरक्षा के प्रहरी हैं, बल्कि मानवता के सच्चे रक्षक भी हैं

