NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CAPF NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव: गृह मंत्रालय ने CAPFs की 500 कंपनियों की तैनाती का दिया निर्देश

नई दिल्ली। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की 500 कंपनियों की प्रारंभिक तैनाती का निर्देश दिया है। इसके साथ ही 118 कंपनियों को एरिया डॉमिनेशन और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग उपायों के लिए लगाया जाएगा।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। चुनाव आयोग 4 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर बिहार जाएगा ताकि तैयारियों का जायज़ा लिया जा सके।

गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, सुरक्षा बलों की तैनाती 5 अक्टूबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। इन बलों में कई अर्धसैनिक बलों की इकाइयाँ शामिल होंगी —

  • CRPF की 118 कंपनियां,
  • BSF की 99 कंपनियां,
  • CISF की 92 कंपनियां,
  • ITBP की 75 कंपनियां,
  • SSB की 96 कंपनियां, और
  • RPF की 20 कंपनियां शामिल हैं।

इनमें से 118 कंपनियों को फ्लैग मार्च, क्षेत्रीय गश्त, एरिया डॉमिनेशन और चुनाव प्रक्रिया के दौरान निगरानी कार्य में लगाया जाएगा। बताया गया है कि लगभग 71 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से भेजी जाएंगी।

एक CAPF कंपनी में औसतन 70-80 जवान होते हैं। गृह मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को निर्देश दिया है कि सुरक्षा बलों के बड़े दल को बिहार पहुँचाने के लिए विशेष ट्रेनें और कोच प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाएँ।

इससे पहले फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान गृह मंत्रालय ने 220 CAPF कंपनियों को एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च के लिए भेजा था। वहीं, पिछले वर्ष लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में 920 CAPF कंपनियां तैनात की गई थीं, जो देशभर में सबसे अधिक थी।

➡️ यह तैनाती चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page