भाखड़ा नांगल डैम की सुरक्षा अब CISF के हवाले | BDP नंगल में CISF यूनिट का आधिकारिक इंडक्शन
देश के सबसे अहम जल-विद्युत और सिंचाई परियोजनाओं में शामिल भाखड़ा नांगल डैम की सुरक्षा आखिरकार एक लंबी प्रक्रिया और बहस के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है। मंगलवार को भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट (BDP) नंगल में सीआईएसएफ यूनिट का आधिकारिक रूप से इंडक्शन किया गया, जिसके साथ ही डैम की सुरक्षा और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर पिछले कुछ वर्षों से चल रहे विवादों पर विराम लग गया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ (नॉर्थ सेक्टर) के आईजी नवीन ज्योति गोगोई, डीआईजी सुनील कुमार सिन्हा और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यूनिट कमांडर प्रवीक रघुवंशी ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि “भाखड़ा डैम केवल पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए ही नहीं, बल्कि देश की ऊर्जा और सिंचाई सुरक्षा के लिए भी क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर है।”

राज्यों के बीच रहा था सुरक्षा को लेकर विवाद
भाखड़ा नांगल डैम की सुरक्षा को लेकर 2021 से 2023 के बीच पंजाब और हरियाणा के बीच मतभेद सामने आए थे। दोनों राज्यों के बीच इस बात को लेकर विवाद था कि डैम की सुरक्षा और प्रबंधन का जिम्मा किसके पास होगा। उस समय स्थानीय पुलिस की भूमिका और संवेदनशील इलाकों में निगरानी की कमी पर भी सवाल उठे थे। कुछ घटनाओं में अनधिकृत प्रवेश और सुरक्षा चूक की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने इस डैम को क्रिटिकल नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर घोषित करते हुए इसकी सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का निर्णय लिया।
अब डैम पर होगी 24×7 निगरानी
सीआईएसएफ की तैनाती के बाद डैम परिसर में अब 24×7 निगरानी प्रणाली, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और हाई-टेक सर्विलांस नेटवर्क लागू किया जा रहा है। जलाशय और पावर स्टेशन क्षेत्रों में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को तुरंत रोका जा सके।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई 2025 में भाखड़ा नांगल डैम के लिए लगभग 296 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी थी। इस कदम के साथ भाखड़ा नांगल डैम अब देश के उन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में शामिल हो गया है, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभाल रही है — जैसे परमाणु संयंत्र, हवाई अड्डे, मेट्रो नेटवर्क और प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान।

