NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

ITBP NEWS

हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में ITBP जवानों का बैग चोरी, सर्विस रिवाल्वर और 24 कारतूस लापता

रायपुर। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ यात्रा के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल का पिट्ठू बैग चोरी हो गया, जिसमें सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। घटना बुधवार तड़के की है, जिसने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रांची स्थित ITBP की 40वीं बटालियन में पदस्थ एएसआई योगेन्द्र प्रसाद ओझा, प्रधान आरक्षक टेलीकॉम जितेन्द्र सिंह और आरक्षक बुद्धदेव मलिक हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस से दुर्ग की ओर यात्रा कर रहे थे। रिजर्वेशन न मिलने के कारण तीनों जवान जनरल कोच से सफर कर रहे थे।

यात्रा के दौरान तड़के करीब 3 बजे चांपा स्टेशन पर जवानों की आंख लग गई। सुबह लगभग 5:50 बजे जब ट्रेन भाटापारा स्टेशन पहुंची तो एएसआई ओझा का पिट्ठू बैग गायब मिला। तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और जवानों ने बिलासपुर पहुंचकर जीआरपी को घटना से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई। चांपा से भाटापारा तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई। हालांकि, जांच के दौरान बिलासपुर स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों से जवानों के कुछ दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए, लेकिन हथियार और बैग का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बताया जा रहा है कि तीनों जवानों की ड्यूटी डोंगरगढ़ में थी और वह हटिया से दुर्ग होते हुए आगे जाने की योजना बना रहे थे। लेकिन ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले ही यह बड़ी घटना घट गई। फिलहाल रेलवे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page