CRPF के सहायक कमांडेंट के खाते से 1.87 लाख की साइबर ठगी, डोईवाला पुलिस ने दर्ज की FIR
डोईवाला। सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट साइबर ठगी का शिकार हो गए, जहां ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.87 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित अधिकारी दीपक मिश्रा ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, 4 नवंबर को उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को बजाज फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी बताते हुए ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का झांसा दिया। वेरिफिकेशन के नाम पर उनसे 60 रुपये जमा कराने को कहा गया। अगले दिन पुनः कॉल कर उनसे आईडी-पासवर्ड सहित विवरण मांगा गया।
ओटीपी साझा करने के बाद अधिकारी को खाते से 1.87 लाख रुपये निकलने का संदेश मिला। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत कॉलर से संपर्क करना चाहा, लेकिन नंबर बंद मिला।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर ठगों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।

