BSF जम्मू मैराथन: छह हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण, सुनील शेट्टी और राकेश कुमार होंगे विशेष अतिथि
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बीएसएफ जम्मू मैराथन के लिए छह हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। यह भव्य आयोजन 9 नवंबर को पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी इस आयोजन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह मैराथन चार श्रेणियों में होगी — 42 किलोमीटर (पूर्ण मैराथन), 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन), 10 किलोमीटर दौड़, और 5 किलोमीटर ‘रन फॉर फन’।
आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और पैरा-तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता राकेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में उद्घाटन एवं समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार भी रखे गए हैं —
- पूर्ण मैराथन विजेता: ₹1.50 लाख
- हाफ मैराथन विजेता: ₹75 हजार
- 10 किलोमीटर दौड़ विजेता: ₹50 हजार
आईजी आनंद ने बताया कि इस आयोजन में छह विदेशी प्रतिभागियों ने भी पंजीकरण कराया है, जिससे यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन अब बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर का वार्षिक आयोजन बनेगा।
मैराथन के साथ ही महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ के 60 मोटरसाइकिल सवार जवानों के एक दल को भी रवाना करेंगे, जो जम्मू से गुजरात के भुज तक यात्रा करेगा और 19 नवंबर को बल के मुख्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेगा।
यह आयोजन न केवल फिटनेस और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी बीएसएफ की गौरवशाली परंपरा से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा।

