NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CRPF NEWS

CRPF ग्रुप केंद्र, नई दिल्ली में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह आयोजित

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ग्रुप केंद्र, नई दिल्ली में आज (07 नवम्बर 2025) राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य और भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।

समारोह की अध्यक्षता ग्रुप केंद्र के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री विनय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर कमांडेंट श्री विजय कुमार वर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ कैंप झड़ौदा कलां के शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर सैल्यूट और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय और गीत के राष्ट्रीय महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

अपने प्रेरक संबोधन में डीआईजी श्री विनय कुमार सिंह ने कहा —

‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र गौरव, त्याग और एकता का प्रतीक है। यह गीत हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की भावना जगाता है।”

उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से आग्रह किया कि वे युवा पीढ़ी में देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना को और सशक्त बनाएं।

समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल छा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page