NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NSG NEWS

NSG के कामकाज में होगा बड़ा बदलाव, अयोध्या में बनेगा नया हब — NSG के स्थापना दिवस पर और क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह ?

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ एनएसजी की चार दशक लंबी जंग की सराहना की और कहा कि देश की सुरक्षा एनएसजी जैसे बहादुर बल के सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने इस मौके पर एनएसजी के कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि संगठन का एक नया हब अयोध्या में स्थापित किया जाएगा

अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर स्थित एनएसजी परिसर में आयोजित समारोह में कहा,

“समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति को अपनी पहचान बनाकर एनएसजी ने संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ चार दशकों से निरंतर प्रभावी लड़ाई लड़ी है। एनएसजी का प्रदर्शन देखकर देश के हर नागरिक को यह विश्वास होता है कि हमारी सुरक्षा पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है।”

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का जिक्र

गृह मंत्री ने हाल ही में एनएसजी द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी मुख्यालयों, प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्च पैड्स को ध्वस्त किया गया, जिससे आतंकवादियों को करारा संदेश मिला है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां उन्हें कहीं भी ढूंढ निकालेंगी।

अयोध्या में बनेगा NSG का नया हब

इस अवसर पर शाह ने स्पेशल ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) का भूमि पूजन भी किया और बताया कि यह केंद्र सिर्फ एनएसजी ही नहीं, बल्कि राज्य पुलिस बलों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा—

“आज उद्घाटन किया गया स्पेशल ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर देश की सभी पुलिस इकाइयों के लिए भी खुला रहेगा। हम एनएसजी की भूमिका में व्यापक बदलाव कर रहे हैं। अब एनएसजी का नया हब अयोध्या में बनाया जाएगा, जिससे देशभर में इसके सभी छह हब किसी भी आतंकी हमले की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे।”

गृह मंत्री ने भरोसा जताया कि एनएसजी आने वाले समय में भी देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाता रहेगा।


📌 मुख्य बिंदु (Highlights):

  • मानेसर में एनएसजी का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया।
  • अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख किया।
  • अयोध्या में बनेगा एनएसजी का नया हब।
  • SOTC राज्य पुलिस बलों को भी देगा प्रशिक्षण।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page