भागलपुर में CISF जवान ने की खुदकुशी: वर्दी में फंदे से झूलकर दी जान, डिप्रेशन में था जवान
भागलपुर (बिहार) — केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने सोमवार रात खुदकुशी कर ली। यह दर्दनाक घटना कहलगांव एनटीपीसी कैंपस में हुई, जहां जवान दीपक कुमार (28 वर्ष) का शव वर्दी में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक बिहार के मुंगेर जिले के घोरघट क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार पिछले कुछ समय से गहरे अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहा था। इलाज कराने के बावजूद उसकी मानसिक स्थिति में सुधार नहीं हो पाया था। सोमवार रात वह अपनी नाइट ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद उसने रेलिंग के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी थाना पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी कल्याण आनंद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।
एनटीपीसी थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को खुदकुशी की मुख्य वजह माना जा रहा है। परिजनों ने भी बताया कि दीपक लंबे समय से परेशान रहता था और इलाज के बावजूद ठीक नहीं हो पाया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

