NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

BSF NEWS

BSF का ‘क्लीन हिमालय मिशन’ सफल: चार चोटियों पर तिरंगा फहराया, 450 किलो कचरा लाकर रचा नया रिकॉर्ड

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जांबाजों ने एक बार फिर साहस, अनुशासन और सेवा भावना की मिसाल पेश की है। बीएसएफ की माउंटेनियरिंग टीम ने ‘मिशन क्लीन हिमालय’ को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए हिमाचल और लद्दाख क्षेत्र की चार ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराया और साथ ही 450 किलो कचरा नीचे लाकर पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बीएसएफ हेडक्वार्टर, नई दिल्ली में भव्य फ्लैग-इन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने पर्वतारोहण दल के सभी सदस्यों का सम्मान किया और उनके जज्बे की सराहना की।

महानिदेशक चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल बीएसएफ की पर्वतारोहण यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के क्षेत्र में भी नई प्रेरणा देगी। उन्होंने दल को ₹5 लाख रुपये के विशेष प्रोत्साहन की घोषणा की और आश्वासन दिया कि बीएसएफ अपने एथलीट्स को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग और उपकरण प्रदान करेगा।

2 अगस्त से शुरू हुआ साहसिक मिशन

यह मिशन 2 अगस्त 2025 को देहरादून स्थित बीआईएएटी (BIAAT) से शुरू हुआ था। आईजी (ट्रेनिंग) अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस टीम का नेतृत्व पद्मश्री सम्मानित पर्वतारोही लवराज सिंह धर्मशक्तू ने किया, जिन्होंने अब तक सात बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है।

कुल 25 सदस्यों की इस टीम में 6 महिला पर्वतारोही भी शामिल थीं। 11 अगस्त को टीम ने हिमाचल की माउंट युनम (6,111 मीटर), 16-17 अगस्त को माउंट थुग्जे (6,128 मीटर) और थुग्जे ईस्ट (6,080 मीटर) पर तिरंगा फहराया। इसके बाद 22-23 अगस्त को लद्दाख की माउंट मेंटोक (6,250 मीटर) पर सफलता प्राप्त की।

पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संदेश

‘क्लीन हिमालय’ मिशन के तहत बीएसएफ टीम ने 14,000 से 20,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित कैंप्स से लगभग 450 किलो कचरा एकत्र किया और उसे केलोंग के एसएडीए प्रशासन को सौंपा। यह कदम ग्लेशियर संरक्षण, ग्लोबल वॉर्मिंग और स्वच्छ हिमालय के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।

पर्वतारोहण में बीएसएफ का गौरवशाली इतिहास

बीएसएफ के पर्वतारोही अब तक माउंट एवरेस्ट (2006, 2018), माउंट कंचनजंगा (2008), माउंट ल्होत्से (2021) और माउंट मनास्लु (2023) सहित 51 चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं। बीएसएफ के पास एक पद्मश्री और तीन नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड विजेता हैं, जो इसकी गौरवशाली परंपरा का प्रमाण हैं।

‘मिशन क्लीन हिमालय’ ने न केवल बीएसएफ की पर्वतारोहण क्षमताओं को नई ऊंचाई दी है, बल्कि “स्वच्छ हिमालय, स्वस्थ भारत” के संकल्प को भी मजबूत किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page