NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

NEWS OF PARAMILITARY (CAPF)

देशभक्ति और सूचना का सशक्त मंच

CENTRAL GOVERNMENT EMPLOYEES NEWS

देशभर में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय | मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, बिहार में सबसे ज़्यादा 19 KV

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KV) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन स्कूलों की स्थापना से सरकारी कर्मचारियों, रक्षा और अर्धसैनिक बलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, इन 57 नए विद्यालयों में से 7 गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित होंगे, जबकि 50 राज्य सरकारों के सहयोग से स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 20 केंद्रीय विद्यालय ऐसे जिलों में खोले जाएंगे जहां वर्तमान में कोई केंद्रीय विद्यालय नहीं है, 14 आकांक्षी जिलों में, 4 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में, और 5 विद्यालय पूर्वोत्तर व पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। बिहार में सबसे अधिक 19 नए केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहे हैं।

वर्तमान में, 1,288 केंद्रीय विद्यालय देश और विदेश में संचालित हैं, जिनमें लगभग 14 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें से तीन विद्यालय विदेशों — मास्को, काठमांडू और तेहरान — में संचालित हैं। नए विद्यालयों की स्थापना से करीब 87 हजार नए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही, 4,600 शिक्षकों के नए पद सृजित होंगे।

सरकार का अनुमान है कि इन विद्यालयों के निर्माण और संचालन पर कुल 5,863 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें से 2,585 करोड़ रुपये भवन निर्माण व अधोसंरचना पर, जबकि 3,277 करोड़ रुपये विद्यालयों के संचालन पर खर्च किए जाएंगे।

सरकार का लक्ष्य है कि 2026-27 से अगले 9 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इन विद्यालयों की स्थापना पूरी की जाए। इन विद्यालयों के माध्यम से केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों, रक्षा और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों को और मजबूत करना चाहती है।

Spread the love

One thought on “देशभर में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय | मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, बिहार में सबसे ज़्यादा 19 KV

  • KIRAN BARAL

    Kuch vi nehi milega sirf jumla hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page