पूर्व SSB कर्मी ने लगाया 92.48 लाख का चूना, SSB जवानों समेत 10 लोगों को बनाया शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार
Lucknow Share Trading Fraud | SSB News: लखनऊ में एक पूर्व SSB कर्मी ने निवेश के नाम पर अपने ही पूर्व सहकर्मियों और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को ठग लिया। आरोपी ने “शेयर ट्रेडिंग” में हर माह 10 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर करीब 92.48 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व SSB कर्मी ने रची थी ठगी की साजिश
बिंदीवा स्थित SSB केंद्र में तैनात सिपाही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब तीन साल पहले आरोपी पूर्व SSB कर्मी गुरमीत सिंह ने ‘स्टाइल-ओ एंटरप्राइजेज, स्टाइल-ओ क्वाइन’ और ‘शैली’ नाम की कंपनियों के जरिए निवेश का झांसा दिया था। उसके सहयोगी तारा चंद ने भी ‘शाबू ट्रेडर्स’ के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी। इन लोगों ने SSB और अन्य CAPFs के कर्मियों को लक्ष्य बनाकर ठगी का नेटवर्क तैयार किया।
व्हाट्सएप, जूम और टेलीग्राम से किया प्रचार
गुरमीत और उसके साथियों ने व्हाट्सएप, जूम ऐप और टेलीग्राम ग्रुप बनाकर जवानों से संपर्क किया और दावा किया कि कंपनी विदेशों में कारोबार कर रही है। निवेश करने वालों को हर माह 7.5 से 10 प्रतिशत तक मुनाफा देने का वादा किया गया। शुरुआती चरण में विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों को महंगे गिफ्ट और कारें तक दी गईं।
2023 से 2025 के बीच किया गया निवेश
पीड़ित जवानों ने 2023 से 2025 के बीच कुल ₹92,48,839 का निवेश किया। कई जवानों ने लोन लेकर और जमीन बेचकर रुपये लगाए। आरोप है कि देशभर में करीब 4000 जवानों और अन्य निवेशकों के पैसे इस गिरोह ने हड़प लिए हैं। बाद में पता चला कि मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह दुबई भाग गया है।
फर्जी वेबसाइट और क्रिप्टो करेंसी से किया फ्रॉड
आरोपितों ने निवेशकों को झांसा देने के लिए Safeplan.in नाम की वेबसाइट बनाई, जहां उन्हें मुनाफा और योजनाओं का रिकॉर्ड दिखाया जाता था। बाद में वेबसाइट बंद कर दी गई और कहा गया कि “भारत में कारोबार मुश्किल हो गया है।” इसके बाद आरोपी ने USD Stank नाम से नई साइट बनाकर ठगी जारी रखी।
इतना ही नहीं, कंपनी ने E-Pound नाम की फर्जी क्रिप्टो करेंसी भी लॉन्च की। इसके लिए निवेशकों से Trust Wallet App इंस्टॉल करवाकर रुपये ठगे गए।
आरोपियों की सूची
मोहनलालगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरमीत सिंह, तारा चंद, नरेश चौधरी, मुस्कान चौधरी, सुनील चौधरी, विशाल चौधरी और गुरजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों की सूची
- आशीष कुमार पांडेय (दतिया): ₹4 लाख
- एएसआई राजकुमार (जम्मू-कश्मीर): ₹4 लाख
- संदीप सिंह (गाजीपुर): ₹14 लाख
- मनोज कुमार यादव (राजस्थान): ₹4 लाख
- अकिरा पांडेय (पीजीआई): ₹4.95 लाख
- ज्ञान चद (पीजीआई): ₹5 लाख
- सौरभ (सैफई मेडिकल कॉलेज): ₹12.41 लाख
- वीरेंद्र सिंह (मैनपुरी): ₹22 लाख
- संतोष कुमार यादव (जयपुर): ₹9.92 लाख
पीड़ितों ने बताया कि गुरमीत का जीजा राकेश चौधरी जम्मू में भी फर्जीवाड़े में शामिल है और उसने 2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हीरानगर सीट से चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के लिए जूम मीटिंग के जरिए फंडिंग भी कराई गई थी।

