BSF जवान हिमांशु कुमार की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत,कैमरा ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आए
बिजनौर: जनपद के चांदपुर क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी BSF जवान हिमांशु कुमार की पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब हिमांशु ड्यूटी पर रहते हुए कैमरा ठीक कर रहे थे। अचानक 11 हजार वोल्ट की बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
24 वर्षीय हिमांशु कुमार बीएसएफ की 119वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल (आरएम – रेडियो मैकेनिक) के पद पर तैनात थे। वह 2022 बैच के जवान थे और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे थे।

परिवार के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब हिमांशु कैमरा सुधार रहे थे, तभी करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिमांशु कुमार अविवाहित थे और अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। परिवार में उनके बड़े भाई और दो छोटे भाई हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

