BSF DIG Amritsar S S Chandel को मिला SKOCH Award 2025
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डीआईजी, सेक्टर अमृतसर, एस. एस. चंदेल को “बेस्ट परफॉर्मिंग ऑफिसर 2024-25” श्रेणी में प्रतिष्ठित एसकेओसीएच अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें FICCI CASCADE द्वारा आयोजित MASCRADE-2025 (Movement Against Smuggled and Counterfeit Trade) कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

यह अवॉर्ड श्री चंदेल को उनकी नवोन्मेषी एंटी-स्मगलिंग रणनीतियों और कड़ी प्रवर्तन कार्रवाइयों के लिए दिया गया, जिनसे सीमा क्षेत्रों में तस्करी और नकली व्यापार पर प्रभावी रोकथाम हुई है।
कठिन परिस्थितियों में भी उनकी अथक प्रतिबद्धता ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था की रक्षा की है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत बनाया है।
यह उपलब्धि बीएसएफ के लिए गर्व का विषय है और उन सभी जवानों के लिए प्रेरणा है जो राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में निरंतर डटे हुए हैं।

