केंद्र ने नियुक्त किए ITBP और CISF के नए DG
भारत सरकार ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के नेतृत्व में बड़े बदलाव किए हैं। शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, प्रवीण कुमार को ITBP का नया महानिदेशक और प्रवीर रंजन को CISF का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
ITBP के नए DG: प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार, जो वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, अब ITBP के DG होंगे। वे 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 30 सितंबर 2030 तक प्रभावी रहेगी। प्रवीण कुमार ITBP की सीमा सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स को नई दिशा देने के लिए जाने जाते हैं।
CISF के नए DG: प्रवीर रंजन
प्रवीर रंजन, 1993 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी, को CISF का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 31 जुलाई 2029 तक प्रभावी रहेगी। प्रवीर रंजन CISF की औद्योगिक सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
