CRPF जवानों के बच्चों को मिलेगी 75% तक छूट, दृष्टि IAS का CRPF के साथ MOU
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की Central Welfare Association (CWA) ने देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा कोचिंग संस्था दृष्टि IAS के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इस पहल का उद्देश्य है—सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों और परिजनों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सशक्त बनाना।
समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान CWA की अध्यक्ष और CEC के वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर दृष्टि IAS के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी मौजूद रहे।

समझौते के तहत विशेष लाभ
इस साझेदारी के तहत सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद, सेवारत, सेवानिवृत्त और दिवंगत जवानों के परिजनों को दृष्टि IAS के ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्सेज पर विशेष छूट मिलेगी।
- शहीद जवानों और ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए कर्मियों के जीवनसाथी व बच्चों को:
- सभी ऑनलाइन कोर्स पर 75% शुल्क में छूट
- सभी ऑफलाइन कोर्स पर 50% शुल्क में छूट
- सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत कर्मियों की सभी बेटियों को:
- ऑनलाइन कोर्स पर 50% छूट
- ऑफलाइन कोर्स पर 30% छूट
- अन्य पात्र वार्ड्स के लिए:
- ऑनलाइन कोर्स पर 40% छूट
- ऑफलाइन कोर्स पर 25% छूट

इस MoU के ज़रिए सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। यह न केवल जवानों के बच्चों की आकांक्षाओं को नई उड़ान देगा, बल्कि उन्हें भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करेगा।

इस मौके पर CWA की अध्यक्ष ने कहा कि, “सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। दृष्टि IAS के साथ यह समझौता बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने में मदद करेगा।”
दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि, “जवानों का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। हमें गर्व है कि हम उनके परिवारों की शैक्षणिक यात्रा में सहयोगी बन रहे हैं।”


Jay hind sir 🇳🇪
My premlal dhurve madhyapradesh dist. Chhindwara ka rhne wala hu my 2023 my bsf ke pad pr bangladesh border me tainat hu my life me kuch bda goal achive Krna chata hu esliye UPSC CSE ki taiyari kr rha hu mujhe guidance ki jarurat hai aapse help chata hu ki mujhe gaid kre jisse mammy -papa gaon ,family ,drishti,bsf , ka name rosan kru
Thanks you
Name – CT. Premlal (bsf)
Batch – 42 GS foundation hindi mediam