238 बटालियन CRPF ने नरेला से सिंधु बॉर्डर तक आयोजित किया स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025: आज दिनांक 25/09/2025 को 238 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने रामदेव चौक, नरेला से सिंधु बॉर्डर तक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करना था।

कार्यक्रम में श्री विकास पाण्डेय, कमांडेंट 238 बटालियन, वरिष्ठ अधिकारीगण, नरेला विधायक श्री राजकरण खत्री, श्री राकेश कुमार (डीसी), श्री योगेश शर्मा (SS), श्रीमती ऊषा देवी (DDE), CRPF के जवान और सिविल कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतिभागियों ने न केवल आसपास के क्षेत्रों की सफाई की बल्कि आम जनता में स्वच्छता के महत्व के बारे में संदेश भी फैलाया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्वच्छता की प्रतिज्ञा लेना था, जिसमें सभी ने सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया।

238 बटालियन CRPF ने इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

